13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कोटद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया नशा तस्कर

कोटद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया नशा तस्कर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कोटद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक श्री कमलेश शर्मा के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 2.272 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति दीपक निवासी- रतनपुर कोटद्वार को सनेह रोड, कॉर्बेट पैराडाइज होटल तिराह से गिरफ्तार किया। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं-06/25, धारा- 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

See also  उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला

*पंजीकृत अभियोग*

1.मु0अ0सं0-06/25,धारा-8/20 NDPS Act

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/*

1. दीपक पुत्र जगदीश, निवासी- रतनपुर कुंभीचौड, कोटद्वार।