3 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हजारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी ने मनाया लोहड़ी का वार्षिक उत्सव

हजारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी ने मनाया लोहड़ी का वार्षिक उत्सव

देहरादून में गीता भवन, धामावाला में “हज़ारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी ” द्वारा लोहड़ी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड की सबसे पुरानी सामाजिक संस्थाओं में से एक ‘ हज़ारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी ‘ समिति 1950 से देहरादून और आस-पास के क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक कार्य कर रही है। इस वर्ष कार्यकारिणी समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया व बिरादरी द्वारा मेधावी–हजारों का सम्मान किया गया।

बिरादरी के सदस्य व कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने बताया कि यह बिरादरी उत्तराखंड में मौजूद सबसे पुराने सामाजिक संगठनों में से एक है और सदा सामाजिक सदभाव और आपसी सौहार्द के लिये काम करता है। बिरादरी ने देहरादून में 1950 से देहरादून में प्रत्येक वर्ष लोहडी के कार्यक्रम मनाए जिससे सर्व समाज मे एकता और सौहार्द का संदेश दिया। बिरादरी आने वाले समय में जरूरतमंदों के लिए स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था करेगी, जिससे जरूरतमंद छात्रों का भविष्य उज्वल हो।

See also  मुख्य सचिव ने की राज्य गंगा समिति की बैठक

इस वर्ष यह ‘लोहड़ी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम’ बिरादरी ने धामावाला स्तिथ गीता भवन के प्रांगण में मनाया जिसमे संगीतमय कार्यक्रम, बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम , लोहड़ी गायन-जलाना, प्रसाद वितरण, आदि का सफलतापूर्वक निर्वाहन किया गया। पंजाबी समाज ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन से समस्त उत्तराखंड और भारतवर्ष में एकता और भाईचारे का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन बिरादरी के अध्यक्ष पवन चंदोक द्वारा किया गया और कार्यक्रम में अभिनव थापर, कवल ओबराय, सचिन विज, प्रवीण कोच्चर, संजीव पुरी, सी एल नंदा, प्रदुमन कक्कड़, गौरव ढोड़ी, मदन लाल मल्होत्रा, आदि ने वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किया।