17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गणेश जोशी के लिए किसने मांगा भारत रत्न?

गणेश जोशी के लिए किसने मांगा भारत रत्न?

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड सरकार के मंत्री गणेश जोशी को एक ही दिन में 15000 महिलाओं द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष में राखी बांधने के दावे को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की‌ है।

धीरेंद्र प्रताप ने गणेश जोशी के प्रचारकों के इस दावे का मखौल उड़ाते हुए कहा कि, भाजपाई प्रचारकों के गगनचुंबी दावों को देखते हुए, उन्होंने पिछले 75 साल के इतिहास में जाने की कोशिश की तो पाया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर अटल बिहारी वाजपेई तक और राजीव गांधी जी से लेकर नरेंद्र मोदी तक आज तक किसी भी नेता को 15000 राखियां एक दिन में नहीं पहनाई गई तब इस सूरत में, यदि वाकई गणेश जोशी को मातृशक्ति ने 15000 राखियां पहना दी तो यह विश्व रिकॉर्ड होगा और उसको देखते हुए यदि उन्हें भारत रत्न नहीं दिया जाता तो उनका बड़ा अपमान होगा।

See also  सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा

धीरेंद्र प्रताप ने भाजपाई हवाई प्रचार मीडिया का मखौल उड़ाते हुए कहा की जिस तरह का प्रचार भाजपाई करते हैं वो केवल किवदंतियों से ज्यादा कुछ दिखाई नहीं देता और अंकिता भंडारी जैसे कांडों को देखते हुए भाजपा को इस तरह की सस्ती लोकप्रियता पाने के हथकडों से बचना चाहिए।