17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की सरकार की शिकायत आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की सरकार की शिकायत आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप

उत्तराखंड कांग्रेस ने सरकार पर नगर निकाय चुनावों के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायती पत्र सौंपा है।

पीसीसी चीफ करन माहरा ने निर्वाचन आयोग को लिखे शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य द्वारा अपने पदों का दुरुपयोग करते हुए चुनाव को प्रभावित करने की दृष्टि से सरकारी घोषणायें की जा रही हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है जिसके चलते राज्यभर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हैं तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते राज्य सरकार द्वारा नीतिगत फैसले तो लिये जा सकते हैं परन्तु लोकलुभावन घोषणाएं आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन की श्रेणी में आती हैं।

See also  सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात

करन माहरा ने कहा कि राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य द्वारा दिनांक 7 जनवरी, 2025 को विधानसभा स्थित सभागार में राज्य के सभी जिला पूर्ति अधिकारियों की वर्चुवल बैठक के माध्यम से कामकाज की समीक्षा के नाम पर सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों के आवंटन में महिला आरक्षण की घोषणा एवं राशन कार्ड धारकों को सस्ता गल्ला दुकानों के माध्यम से खाद्य तेल दिये जाने की घोषणा आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। इसी प्रकार राज्य सरकार की काबीना मंत्री रेखा आर्य द्वारा नगर निकाय चुनाव को प्रभावित करने की दृष्टि से दिनांक 8 जनवरी 2025 को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के लिए सेवानिवृत्ति के उपरान्त पेंशन योजना लागू किये जाने की घोषणा भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। करन माहरा ने पत्र में यह भी कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद टिहरी के चुनावी भ्रमण के दौरान मलेथा में स्व0 माधो सिंह भंडारी की स्मृति में आयोजित मेले के अवसर पर कई विकास योजनाओं की घोषणायें की गई हैं, जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है। कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं काबीना मंत्री श्रीमती रेखा आर्य की गई घोषणाओं पर घोर आपत्ति दर्ज करती है।

See also  LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग

करन माहरा ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं काबीना मंत्री रेखा आर्य द्वारा की जा रही लोकलुभावन घोषणाओं का संज्ञान लेते हुए इस प्रकार की घोषणाओं पर तत्काल रोक लगाई जाय तथा सम्बन्धितों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट एवं सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह और मुकेश सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की ओर से निर्वाचन आयोग को पत्र सौंपा।