4 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ONDC और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के बीच एमओयू

ONDC और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के बीच एमओयू

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर हुए। फेडरेशन के महासचिव आर के गौर और ONDC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टी कोशी (T Koshy-MD-CEO –ONDC) ने फैम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेन्द्र तन्ना जी की ओर अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में MOU पर हस्ताक्षर किये। 

फेडरेशन की ओर से ट्रस्टी राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने इस बारे में बताया कि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) ई-कॉमर्स को उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने अप्रैल 2022 में लॉन्च किया था। ये नेटवर्क ई-कॉमर्स के माध्यम से सभी व्यवसायियों को और हितधारकों को अधिक सुलभ और समावेशी तकनीकी उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। इस एम ओ यू के साथ ही ONDC के सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचे के उपयोग के साथ सभी उपभोक्ताओं को अपने विक्रेताओं के साथ बातचीत करने की अनुमति मिलेगी चाहे वे किसी भी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं । ये सरकार द्वारा निर्मित ई-कॉमर्स के लिए भारत में बना सबसे सस्ता व सुरक्षित ई-प्लेटफॉर्म है, जो छोटे, मध्यम और सूक्ष्म व्यापारियों और व्यावसायिक इकाई के लिए बहुत उपयुक्त साबित होने वाला है | अब MOU होने के साथ ही फेडरेशन सभी सदस्य व्यापारियों को इस नई तकनीक का उपयोग के लिए प्रशिक्षित करने का प्रबंध करेगा ।

See also  उत्तराखंड रूट से हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत

फेडरेशन की ओर से आशा की गई इसके अधिकतम सुरक्षित उपयोग की क्षमता को देखते हुवे कहा जा सकता है की ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) फैम के 18 राज्यों से लगभग 20 लाख से अधिक सक्रिय व्यापारियों की आवश्यकता को सम्बोधन कर सकने की क्षमता के कारण भविष्य में यह फ्लिपकार्ड ऐमेज़ॉन, जोमैटो आदि प्लेटफार्म से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होगा ।

फेडरेशन के महासचिव आर के गौर व ONDC की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री टी कोशी एमडी एवं सी. ई. ओ. (T Koshy-MD-CEO –ONDC) ने MOU हस्ताक्षर किये। फेडरेशन के अध्यक्ष  जयेंद्र तन्ना जी ने सभी अपने सदेश में बधाई दी।

See also  मुख्य सचिव ने उत्तराखंड में सड़कों को लेकर की समीक्षा बैठक

इस अवसर पर महासचिव आर के गौर व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम् कोषाध्यक्ष (फैम) से चार्टेड एकाउटेंन्ट राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली सहित फैम के ONDC के समन्वयक एवम राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के माननीय सदस्य सतीश चौहान, फैम के राष्ट्रीय सचिव और उत्तरप्रदेश अध्यक्ष  भूपेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश अजय कुमार अग्रवाल,  रासबिहारी अग्रवाल (मथुरा) अध्यक्ष जिला हाथरस के सुरेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

सरकार प्रेरित ONDC प्रकल्प का विस्तार अब बड़ी तेजी से होगा ऐसा विश्वास MD  कोशी ने व्यक्त किया और फैम को बधाई के साथ स्वागत किया ।