4 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धुमाकोट में खाई में गिरी कार , 2 लोगों की मौत,1 घायल

धुमाकोट में खाई में गिरी कार , 2 लोगों की मौत,1 घायल

आज दिनांक 15.01.2025 को समय 12:05 PM बजे थाना धुमाकोट पर सूचना प्राप्त हुई की भौन खालूडांडा मार्ग पर चिमचोणिया दंगल के पास एक ऑल्टो कार नंबर DL 5 CR 4864 दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है जिसमें कुल तीन लोग सवार थे। इस इस सूचना पर तत्काल थाना धुमाकोट पुलिस, sdrf द्वारा मय आपदा उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया। घटनास्थल पर दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति घायल है जिसे अस्पताल भिजवाया गया है। धुमाकोट पुलिस द्वारा मृतकों का पंचायतनामा भरकर विधिक कार्यवाही की जा रही है, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। यह लोग आज ही दिल्ली से पूजा में अपने गांव मोरा में शामिल होकर वापिस दिल्ली जा रहे थे।

See also  डीएम चमोली ने ली स्प्रिंग एंड रीवर रिजुवनेशन की बैठक

नाम पता मृतक

1. रमेश लाल (उम्र-70 वर्ष) पुत्र मुकुन्दी लाल, निवासी ग्राम- मैरा,धुमाकोट.

2. प्रदीप (उम्र-37 वर्ष) पुत्र धीरेन्द्र, निवासी- सिमटंड़ा धुमाकोट।

हाल पता- प्रधान इनक्लेव बुराड़ी, नई दिल्ली।

नाम पता घायल

1. किशोर कुमार (उम्र-35 वर्ष) पुत्र लीला राम,निवासी- परशुराम इनक्लेव बुराड़ी, नई दिल्ली।