13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत का किया दावा

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत का किया दावा

उत्तराखंड के सबसे सीनियर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है। महाराज ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को पूरे राज्य में जनता-जनार्दन का अभूतपूर्व समर्थन एवं आर्शीवाद मिल रहा है। उत्तराखंड की देवतुल्य जनता भाजपा की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की विकास को प्राथमिकता देने वाली कार्यशैली से परिचित है। निश्चित तौर पर निकाय चुनाव में भी हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा और ट्रिपल इंजन सरकार बनने से विकास कार्यों में और भी अधिक गति आएगी।

पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत और पार्टी सभी वार्ड प्रत्याशियों के सर्मथन में बस स्टैंड पर आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए महाराज ने कहा कि स्थानीय स्तर पर विकास के लिए जरूरी है कि निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत का पररचम लहराये और ट्रिपल इंजन की सरकार बने।

See also  सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए जारी किया फंड

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास हो रहा है। जिस प्रकार तेजी के साथ ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है और उत्तराखंड में पर्यटकों व यात्रियों की संख्या में लगातार बड़ी मात्रा में इजाफा हो रही है उसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वह विज़न साकार होने लगा है जब उन्होंने कहा था कि आने वाला अगला दशक उत्तराखंड का होगा।

महाराज ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने मातृशक्ति का सम्मान करते हुए महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30% आरक्षण दिया तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन भागीदारी निभाने वाले उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को राज्य सेवाओं में 10% शैतिज आरक्षण भी प्राविधान किया गया। लखपति दीदी योजना के तहत सरकार की पहल के बाद उत्तराखंड की 01 लाख से अधिक महिलाएं लखपति बनीं और 2026 तक 2.50 लाख महिलाओं की सालाना आय 01 लाख पहुंचाने का लक्ष्य। उन्होंने जनता से भाजपा नगर पालिका पौड़ी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुषमा रावत सहित सभी वार्डों से भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूर है।

See also  दून यूनिवर्सिटी में विरासत से विकास तक विषय पर विचार गोष्ठी, दीप्ति रावत ने युवाओं को दिया खास संदेश

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोहली, कमल किशोर, विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शान्ति देवी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सुषमा रावत, शशिचंद्र रतूड़ी, मातवर सिंह नेगी, सन्तोषी रावत, जगत किशोर बड़थ्वाल, सुदर्शन नेगी, राजेन्द्र‌ सिहं राणा, सरिता नेगी, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, राज रावत, सुमन ध्यानी, मधु कुखशाल, पूर्णिमा नेगी, ओमप्रकाश जुगराण, दलवीर सिंह नेगी, नरेन्द्र टम्टा, नवल किशोर, नीलम जुयाल, अजेन्द्र रावत, गणेश नेगी और गोदाम्बरी रावत आदि लोग मौजूद थे।