उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी फतवे के बल पर चुनाव जीतना चाहती है, भाजपा की धार्मिक उन्मान फैलाकर राज्य के सामाजिक सौहार्द को बिगाडने की कुचेष्टा बताया है।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार के पास अपने कार्यकाल की कोई भी उपलब्धि जनता को बताने के लिए नहीं है इसलिए वह इस शांत एवं गंगा जमुनी संस्कृति वाले राज्य का सामाजिक सौहार्द बिगाडने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा के शीर्ष नेता नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में मुस्लिम, मंगलसूत्र, भैंस चुराने जैसे तुच्छ जुमलों से जनता को भ्रमित करने का काम किया था ठीक उसी प्रकार भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगर निकाय चुनाव प्रचार में कभी लव जेहाद की बात करते हैं, कभी थूक जेहाद की।
डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्व समाज के विकास पर विश्वास करती है तथा उसके विकास के केन्द्र में समाज के अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति होता है वहीं भाजपा को विकास के नाम पर केवल धर्म और जाति की राजनीति करना आता है परन्तु राज्य की जनता अब भाजपा की इस कुटिल नीति और कुत्सित सोच को समझ चुकी है तथा इसका आने वाली 23 जनवरी को भजापा को करारा जवाब देने जा रही है।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग