10 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरक के ठिकानों पर छापा, त्रिवेंद्र रावत ने मारा ताना!

हरक के ठिकानों पर छापा, त्रिवेंद्र रावत ने मारा ताना!

उत्तराखंड की सियासत हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी के बाद गर्मा गई है। इस मामले में अब तक हरक रावत का बयान तो नहीं आया है मगर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरक पर तंज कसा है। त्रिवेंद्र ने इशारों ही इशारों में साफ किया है कि पाप का घड़ा कभी ना कभी तो भरता ही है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ चल रही विजिलेंस जांच पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत है तो वह उसे वह जांच के पक्षधर हैं।

See also  सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं

हरक को त्रिवेंद्र रावत की नसीहत

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को इस तरह के के आरोपों से बचना चाहिए और जन सेवा का जो मार्ग उसने चुना है उसे जन सेवा को पारदर्शी तरीके से करना चाहिए। आपको बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ आज विजिलेंस जांच में जांच टीम द्वारा उनके कॉलेज और पेट्रोल पंप से कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर गई है। पूरे मसले पर अब सियासी वार पलटवार का सिलसिला तेज है।