उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर निकाय चुनावों के लिए जारी कांग्रेस वचन पत्र में किये गये वादों को जनता के सामने रखते हुए कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसके पास विकास की सोच है तथा समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के विकास के लिए कार्य करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में जितने वादे किये हैं कांग्रेस पार्टी उन वादों को आम जनता के सहयोग से पूरा करेगी तथा उत्तराखण्ड राज्य के नगरीय क्षेत्रों को पूरे देश में उत्कृष्ठ नगरों में पविर्तित कर एक ददाहरण पेश करेगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले नगर निकाय चुनाव में जो वादे किये थे वह उस पर खरा नहीं उतर पाई है। देहरादून में स्मार्ट सिटी का सपना दिखाकर जिस प्रकार विकास के नाम पर विनाश किया गया वह किसी से छिपा नहीं है। प्रदेश की राजधानी का जब ऐसा हाल रहा तो प्रदेश की जनता सोच सकती है कि अन्य नगरों की क्या स्थिति होगी।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने यह भी कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार और मेयर सुनील उनियाल गामा ने अगर विकास का काम किया होता तो वे अपनी सरकार व नगर निगम द्वारा किये गये विकास के कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांगते उन्हें आज चुनावों में फिर से धर्म की राजनीति का सहारा नहीं लेना पड़ता तथा राम मन्दिर, धारा 370, लव जेहाद और अन्य जेहादों की बात नहीं करनी पडती।
डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनावी नारों में गरीबों की बात करती है परन्तु कांग्रेस पार्टी ने मलिन बस्तियों के नियमितीकरण एवं पुनर्वास के लिए 2016 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा जो कानून बनाया गया था उसे भारतीय जनता पार्टी सरकार ने सत्ता में आते ही समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा मलिन बस्तियों के नियमितीकरण के लिए बनाये गये कानून को लागू करने के लिए प्रदेश सरकार पर दबाव बनायेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के सहयोग से नगरों के विकास के लिए अपने वचन पत्र के अनुरूप कार्य करेगी।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग