14 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पीएम सूर्यघर योजना में उत्तराखंड को मिला सम्मान

पीएम सूर्यघर योजना में उत्तराखंड को मिला सम्मान

पीएम सूर्यघर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन पर उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) को केंद्रीय नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना में उत्तराखंड ने शानदार उपलब्धि दर्ज की है, यह योजना परंपरागत ऊर्जा के स्रोतों पर निर्भरता कम करते हुए लोगों की आर्थिकी भी संवारने का एक माध्यम है. यूपीसीएल इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई का हकदार है

जयपुर में आयोजित क्षेत्रीय समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार यादव को ये पुरस्कार प्रदान किया, जिसमें ₹9.5 करोड़ की प्रोत्साहन राशि शामिल है।

See also  धामी कैबिनेट की बैठक, राष्ट्रपति और पीएम का जताया गया आभार

यूपीसीएल के एमडी श्री अनिल कुमार यादव ने बताया कि योजना के तहत उत्तराखण्ड में अब तक 14 हजार से अधिक घरों के ऊपर सोलर रूफ टाॅप स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे करीब 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इस मौके पर सचिव ऊर्जा डाॅ.आर मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव रंजना राजगुरू भी उपस्थित थे।