17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राष्ट्रीय खेलों को लेकर नोडल अधिकारियों की बैठक

राष्ट्रीय खेलों को लेकर नोडल अधिकारियों की बैठक

प्रमुख सचिव, मा. मुख्यमंत्री आर के सुधांशु द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन हेतु शासन से तैनात नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए। बैठक में विभिन्न कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान खेल स्थलों की तैयारी, आवास, खान-पान, परिवहन, सुरक्षा और अन्य संबंधित व्यवस्थाओं की प्रगति का गहन मूल्यांकन किया गया।

बैठक में उद्घाटन समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए विशेष चर्चा की गई। अतिथियों की सूची, बैठने की व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियों पर विचार किया गया। इसके अतिरिक्त, परिवहन व्यवस्था को सुचारू और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए भी विस्तृत योजनाएं बनाई गईं। बैठक के दौरान नोडल अधिकारियों ने आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों और चुनौतियों को प्रस्तुत किया। इन पर गहन विचार-विमर्श कर तत्काल समाधान प्रदान किए गए।

See also  सीएम धामी ने देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

बैठक में अमित सिन्हा, विशेष प्रमुख सचिव (वी.सी. के माध्यम से), शैलेश बगौली, सचिव गृह, पंकज पांडेय, लोक निर्माण विभाग, रंजीत सिन्हा, सचिव उच्च शिक्षा, विनय शंकर पांडेय, आयुक्त गढ़वाल, निदेशक खेल, जिलाधिकारी देहरादून, एसएसपी देहरादून सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।