हरिद्वार के बेलडा में हुए बवाल के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों के बीच ही अब राजनीति भी हावी होने लगी है। इस मामले में पुलिस की भूमिका पर पहले दिन से ही कई सवाल उठते रहे हैं । पूरे विवाद को लेकर अब कांग्रेस आक्रामक हो चुकी है। देहरादून कांग्रेस ऑफिस में इसी मुद्दे पर कांग्रेस की बैठक भी चल रही है। जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत कई सीनियर नेता मौजूद हैं। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार इस मामले में संजीदा नहीं है। 15 जून को बेलडा में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे हादसा बताया था जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद विवाद बढ़ा और गांव में तनाव पैदा हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान ही पुलिस पर पथराव भी हुआ जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी। 20 जून को पूर्व सीएम हरीश रावत भी बेलडा गए और पीड़ित परिजनों से मुलाकात ही। हरीश रावत ने भरोसा दिलाया कि इस मामले में वो मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात करेंगे और इंसाफ की मांग करेंगे। कांग्रेस इस पूरे मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी करने की तैयारी में जुटी है।
More Stories
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की कसरत में जुटी सरकार
केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं
नतीजों से पहले मनोज रावत दिया अहम संदेश