17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राष्ट्रीय खेलों का आगाज पीएम मोदी ने की सीएम धामी की तारीफ

राष्ट्रीय खेलों का आगाज पीएम मोदी ने की सीएम धामी की तारीफ

38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल विकास से जुड़ी कई अहम बातें कीं। मगर तीन ऐसे विषय भी उठाए, जिन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष फोकस हैं। प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड सरकार के इन प्रयासों को नए सिरे से रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खुलकर सराहना की और शाबासी भी दी। यह तीन विषय थे-यूसीसी, शीतकालीन यात्रा और प्लास्टिक मुक्त अभियान।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना के बाद धामी सरकार के प्रयास देश-दुनिया तक और प्रभावी ढंग से पहुंचेंगे। एक दिन पहले उत्तराखण्ड में लागू समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी का प्रधानमंत्री ने खास तौर पर जिक्र किया। खेल और यूसीसी में सबको साथ लेकर चलने की अंतर्निहित भावना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलचस्प ढ़ंग से जोड़ा।

See also  LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग

हाल ही में शीतकालीन यात्रा के लिए जिस तरह से धामी सरकार ने पहल की है, उस पर प्रधानमंत्री के पूर्ण समर्थन के खास मायने हैं। उत्तराखण्ड की स्थानीय आर्थिकी के व्यापक हितों के लिए शुरू की गई शीतकालीन यात्रा के संबंध में प्रधानमंत्री का यह वक्तव्य अहम है कि वो खुद इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं। पिछले दिनों अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से भेंट कर उन्हें शीतकालीन यात्रा पर आने के लिए आमंत्रित भी किया था। यात्रा की ब्रांडिंग कर प्रधानमंत्री राज्य सरकार के प्रयासों को भी गति दे गए।

See also  शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी

राष्ट्रीय खेलों की ग्रीन गेम्स की थीम पर प्रधानमंत्री काफी प्रभावित नजर आए। ई-वेस्ट से पदक निर्माण, विजेता खिलाड़ियों के स्तर पर पौधारोपण जैसी पहल पर प्रधानमंत्री खूब बोले। उन्होंने धामी सरकार के प्लास्टिक से मुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी खुलकर सराहा।