संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में पर्यावरण संरक्षण के तहत चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 2008 वें दिन भी जारी रहा।

महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि आज आंदोलन की 208 वें दिन चीनपुर हल्द्वानी निवासी शंकर दत्त जोशी व मनीषा जोशी ने अपनी 25वीं सालगिरह पर एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। अपनी सिल्वर जुबली पर पौधारोपण करने पर शंकर दत्त जोशी ने कहा कि आज का दिन उनके लिए सौभाग्यशाली है कि वह पौधारोपण आंदोलन से जुड़ते हुए अपनी सालगिरह की सिल्वर जुबली पर पौधारोपण कर रहे हैं आज के पौधा रोपणकार्यक्रम में चिन्मय जोशी, चैतन्य जोशी निरंजना गुरु रानी, जय श्री गुरु रानी, हर्षित गुरु रानी नरेंद्र थापा नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
वहीं पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के कर्मचारियों ने महासंघ के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश भट्ट के नेतृत्व में उल्का देवी मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया कार्यक्रम में शेर सिंह हर सिंह सौरव खोलिया गोपाल बिष्ट शोभाराम महेश कुमार दीपक रावल सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।

More Stories
अंकिता भंडारी मर्डर केस की सीबीआई जांच की मांग, सड़क पर उतरी कांग्रेस, दुष्यंत गौतम और रेणु बिष्ट की फौरन गिरफ्तारी की मांग
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने देहरादून में डीएम ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच की उठाई मांग, सीएम धामी के नाम भेजा ज्ञापन
सीएम धामी ने 4224 लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की रकम, जानिए किन्हें मिला फायदा