14 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हाउस ऑफ हिमालयाज के निदेशक मंडल की बैठक

हाउस ऑफ हिमालयाज के निदेशक मंडल की बैठक

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में हाउस ऑफ़ हिमालयाज के निदेशक मंडल की बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव ने सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को प्रत्येक जिले के एक-एक स्थानीय उत्पाद को हाउस ऑफ़ हिमालयाज के तहत मार्केटिंग एवं ब्राण्डिग के लिए संस्तुति कर भेजने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने सहकारिता विभाग को भी हाउस ऑफ़ हिमालयाज के लिए सहकारिता के माध्यम से वाइब्रेंट विलेज, स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय उत्पादकों से उत्पादों की खरीद के सम्बन्ध में कार्य योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। सीएस ने हाउस ऑफ़ हिमालयाज के तहत बेचे जाने वाले उत्पादों के उत्पादन बढ़ाने के लिए भी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए।

See also  कर्नल रामरतन नेगी ने लैंसडौन विधानसभा से पेश की दावेदारी, शुरू किया जनसंपर्क

सीएस ने विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं पर अनुमोदन देते हुए राज्य के इस अंब्रेला ब्रांड की प्रभावी मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग पर गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को हाउस ऑफ़ हिमालयाज के तहत राज्य में बनने वाले पिरूल के उत्पादों की मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राज्य की जनजातीय क्षेत्रों में बनाए जाने वाले विभिन्न उत्पादों को भी हाउस ऑफ़ हिमालयाज के तहत प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जानकारी दी गई कि हाउस ऑफ़ हिमालयाज से अभी तक 3000 महिलाएं जुड़ी हैं जिनके उत्पादों की सीधी खरीद इस अंब्रेला ब्रांड द्वारा किया जाता है। मुख्य सचिव ने इन महिलाओं के हाउस ऑफ़ हिमालयाज से जुड़ने के बाद उनकी आय में वृद्धि का आकंलन तैयार करने के भी निर्देश दिए।

See also  चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश