14 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

विधायक उमेश कुमार समेत अज्ञात समर्थकों पर हरिद्वार पुलिस ने दर्ज किया केस

विधायक उमेश कुमार समेत अज्ञात समर्थकों पर हरिद्वार पुलिस ने दर्ज किया केस

लक्सर में आज हुई घटना को लेकर हरिद्वार पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है और विधायक उमेश कुमार समेत कई समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है।

प्रकरण की शुरुआती जांच में उत्तर प्रदेश से आये 80-90 लोगों द्वारा किसान इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एकत्रित होने का प्रयास किया गया जिनको पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत हटने के लिए कहा गया तो उनके द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की, बद्तमीजी एवं पत्थर फेंके गये। पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर उनको हटाया गया व शांति व्यवस्था कायम की गयी। इस दौरान 04 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं जिनका मेडिकल कराया जा रहा है।

See also  आपदा प्रबंधन को लेकर उत्तराखंड में सक्रियता

इसी प्रकार लगभग 100-120 समर्थकों को कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा कस्बा लंढौरा में रोक दिया गया जहां पर समर्थको द्वारा जबरन लक्सर जाने का प्रयास किया गया तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी प्रदर्शन किया गया, इस दौरान समर्थको द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ धक्का मुक्की की गई जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर हटाया गया, व शांति व्यवस्था कायम की गयी। वर्तमान समय तक लक्सर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

अवगत कराना है कि थाना कोतवाली लक्सर पर हुए पथराव के दृष्टिगत मु0अ0स0 148/25 धारा 189(2)/190/191(2)/191(3)/121,132/221/61(2) बीएनएस बनाम खानपुर विधायक उमेश कुमार आदि 200-250 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया।

See also  उत्तराखंड में राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

थाना खानपर पर मु0अ0सं0-15/2025 धारा 189(2)/190/191(2)/191(3)/121,132/ 221/61(2)/285 बीएनएस बनाम विकास शर्मा, राजकिशोर शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, कपिल पण्डित व 150-200 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।