5 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केंद्र के बजट को जयेंद्र रमोला ने बताया गठबंधन बचाओ बजट

केंद्र के बजट को जयेंद्र रमोला ने बताया गठबंधन बचाओ बजट

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने जारी एक बयान में कहा कि केन्द्रीय आम बजट से देशवासियों को बहुत आशाएं थीं परन्तु यह बजट दिशाहीन, प्रगतिहीन, विकास अवरोधी और आम आदमी के हितों के खिलाफ मंहगाई बढ़ाने वाला बजट है। इस बजट में उत्तराखण्ड की अनदेखी की गई है।

रमोला ने कहा कि ये बजट गठबंधन की सरकार को बचाने वाला बजट है, इसमें केवल बिहार के लिए ही बडी घोषणाएं की गई हैं, कुल मिलाकर ये बिहार का बजट लगता है ना कि देश का बजट। बिहार को छोडकर देश के अन्य राज्यों के लिए ये बजट निराश करने वाला बजट है। देश की वित्त मंत्री ने बजट में आंकडों की बाजीगरी कर घुमाकर नाक पकड़ने का काम किया है। इस बजट से मंहगाई बढ़ने के साथ ही आम आदमी के सिर पर बोझ बढेगा। उन्होंने कहा कि बजट के प्रावधानों से विकास दर दहाई का आंकडा भी नहीं छू पायेगी और न ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

See also  लॉन बॉल में उत्तराखंड को मिला गोल्ड मेडल

रमोला ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोगों को राज्य के लिए विशेष पैकेज की उम्मीद थी लेकिन इस बजट में उत्तराखण्ड के लिए कोई भी बडी घोषणा नही की है जिससे आम लोगों मे निराशा है। लोंगो को उम्मीद थी कि आपदाग्रस्त राज्य के लिए वित मंत्री कोई बडी घोषणा करेंगी।