17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस ने उठाया राष्ट्रीय खेलों में बदइंतजामी का मुद्दा रेखा आर्य पर भी कसा तंज

कांग्रेस ने उठाया राष्ट्रीय खेलों में बदइंतजामी का मुद्दा रेखा आर्य पर भी कसा तंज

उत्तराखंड कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने राष्ट्रीय खेलों में बदइंतजामी को लेकर धामी सरकार को आढ़े हाथों लिया है। दसौनी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिलना राज्य के लिए अत्यंत गौरव की बात है, परंतु सरकारी इंतजामों की परतें खुलने से उत्तराखंड की छवि खराब होने के साथ-साथ सरकार की चारों ओर किरकिरी हो रही है।

गरिमा ने कहा कि अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिता के लिए स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनाए पंडाल के साथ अन्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं।

गरिमा ने बताया कि योगासन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित सेठ ने कहा है कि प्रतियोगिता के लिए बनाए गए पंडाल के अंदर का वातावरण खिलाड़ियों के लिए अनुकूल नहीं है, जिसमें काफी हद तक लापरवाही बरती गई है जिस कारण 15 से 20 खिलाड़ी बेहोश हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा । वहीं अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बेहोश होने के मामले पर दसौनी कहा कि राष्ट्रीय खेलों में चाक चौबंद व्यवस्था का ढोल पीट रही सरकार की लापरवाही से देवभूमि का सर देश के सामने नीचा हो रहा है।

See also  देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत

दसौनी ने कहा कि खेल मंत्री को रंग बिरंगे ट्रैकसूट बदलने से फुर्सत नहीं है और प्रदेश के मुखिया को दूसरे प्रदेशों में जाकर प्रचार करने से। ऐसे में राष्ट्रीय खेलों में अव्यवस्था के चलते उत्तराखंड अपनी ब्रांडिंग का एक बड़ा मौका गवा रहा है जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।