38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के दौरान देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेलों के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में दर्शक इन खेलों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। दर्शकों की सुविधा और प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए खेल परिसर में निःशुल्क ई-ऑटो सेवा शुरू की है। 
इस पहल का मुख्य उद्देश्य दर्शकों को बेहतर और सुगम परिवहन सुविधा प्रदान करना है, जिससे वे आसानी से विभिन्न खेल स्थलों तक पहुंच सकें। दर्शक अपनी गाड़ियाँ निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में सुरक्षित रूप से पार्क कर सकते हैं और फिर इस ई-ऑटो सेवा का निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं। इससे विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांग व्यक्तियों को राहत मिलेगी।
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किए गए इस सराहनीय प्रयास से राष्ट्रीय खेल को सफल बनाने में सहायता मिल रही है। यह पहल भविष्य में भी अन्य बड़े आयोजनों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगी।

More Stories
चंपावत में बनेगा पैरामेडिकल कॉलेज, सीएम ने की घोषणा
उत्तराखंड में स्थापित होंगे 2 Economic Spiritual Zone
15 नवंबर को होगी भूकंप जनित आपदाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल