38वें राष्ट्रीय खेल में बास्केटबॉल 3×3 टूर्नामेंट का शानदार समापन हुआ, जिसमें पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश ने पुरुषों के फाइनल में केरल को 22-20 से हराकर जीत दर्ज की, जबकि महिला वर्ग में तेलंगाना ने केरल को 21-11 के बड़े अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

पुरुषों के सेमीफाइनल में केरल ने तमिलनाडु को 16-15 से कड़े मुकाबले में हराया, जबकि मध्य प्रदेश ने तेलंगाना को 18-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग में, तेलंगाना ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को 18-11 से मात दी, वहीं केरल ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 13-10 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।

More Stories
कर्नल रामरतन नेगी ने लैंसडौन विधानसभा से पेश की दावेदारी, शुरू किया जनसंपर्क
प्रीतम सिंह को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, 2027 में दमदार जीत का किया दावा
वर्ल्ड चैंपियन स्नेह राणा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की