बागेश्वर उपचुनाव के लिए प्रचार भले ही कल खत्म हो गया हो। मगर सियासी बयानबाजी और घमासान अभी जारी है। मतदान से पहले सत्ताधारी बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को शिकायती चिट्ठी लिखी है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सेंट्रल ऑब्जर्वर पर पक्षपात करने और बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने तक के आरोप लगाए हैं। महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि चुनाव आयोग से भेजे गए अफसर राजेश कुमार अपनी मनमानी चला रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत
केंद्रीय पर्यवेक्षक राजेश कुमार की शिकायत लेकर बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में राज्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात भी की। बीजेपी का दावा है कि चुनाव में पक्षपात हो रहा है और कांग्रेस को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। पूरे मामले ने अब सियासी रंग भी ले लिया है और आरोप प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है।
बागेश्वर में कल यानि 5 सितंबर को मतदान होना है मगर उससे पहले बीजेपी की ओर से की गई शिकायत और उठाए जा रहे सवालों की चर्चा पूरे उत्तराखंड में है। सत्तासीन पार्टी को शिकायत क्यों करनी पड़ रही है इसे लेकर तरह तरह के सवाल उठने लहे हैं। कुछ लोग इसे बीजेपी का डर बता रहे हैं तो कोई कह रहा है बीजेपी अपने हिसाब से चुनाव आयोग के अधिकारी से काम कराना चाहती है मगर उसके इनकार के बाद घबराहट में ये सब कहना और करना पड़ रहा है।
More Stories
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं