उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि हाल के नगर निकाय चुनाव में गैरसैंण नगर पालिका में भाजपा की करारी हार का बदला भाजपा ने वहां विधानसभा सत्र ना बुला कर लिया है । उन्होंने कहा कि ये जनतंत्र का अपमान है और शहीदों के सपनों को आघात पहुंचाने जैसा है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि जब विधानसभा सत्र से कई महीने पहले ये तय कर दिया गया था कि गैरसैंण में होगा तब अब स्पीकर ऋतु का ये कहना कि वहां पर पेपर लेस विधानसभा सत्र बुलाने के लिए 3 महीने का समय लगेगा बहुत ही लापरवाही का उदाहरण है । उन्होंने इसे भाजपा का गैरसैंण ना जाने का एक शर्मनाक बहाना बताया्।
उन्होंने कहा कि दरसल त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसेंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी तो घोषित कर दिया लेकिन भाजपाइयों का देहरादून मोह अभी भी खत्म नहीं हुआ है उन्होंने आज फिर नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से मांग दोहराई कि कांग्रेस को कम से कम एक दिन के लिए देहरादून विधानसभा सत्र का भाजपा के फैसले के खिलाफ बहिष्कार करना चाहिए। जिससे राज्य के 16664 गांव में संदेश जाए कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्र की भावना का घोर अपमान है।
More Stories
लॉन बॉल में उत्तराखंड को मिला गोल्ड मेडल
अटल जन्मशताब्दी पर प्रदेश भर में कार्यक्रम करेगी बीजेपी
स्लालॉम प्रतियोगिता में क्या हुआ