5 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गैरसैंण में सत्र न कराए जाने पर धीरेंद्र प्रताप ने बीजेपी सरकार को घेरा

गैरसैंण में सत्र न कराए जाने पर धीरेंद्र प्रताप ने बीजेपी सरकार को घेरा

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि हाल के नगर निकाय चुनाव में गैरसैंण नगर पालिका में भाजपा की करारी हार का बदला भाजपा ने वहां विधानसभा सत्र ना बुला कर लिया है । उन्होंने कहा कि ये जनतंत्र का अपमान है और शहीदों के सपनों को आघात पहुंचाने जैसा है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि जब विधानसभा सत्र से कई महीने पहले ये तय कर दिया गया था कि गैरसैंण में होगा तब अब स्पीकर ऋतु का ये कहना कि वहां पर पेपर लेस विधानसभा सत्र बुलाने के लिए 3 महीने का समय लगेगा बहुत ही लापरवाही का उदाहरण है । उन्होंने इसे भाजपा का गैरसैंण ना जाने का एक शर्मनाक बहाना बताया्।

See also  सड़क सुरक्षा को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस का जागरुकता अभियान

उन्होंने कहा कि दरसल त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसेंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी तो घोषित कर दिया लेकिन भाजपाइयों का देहरादून मोह अभी भी खत्म नहीं हुआ है उन्होंने आज फिर नेता‌ प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से मांग दोहराई कि कांग्रेस को कम से कम एक दिन के लिए देहरादून विधानसभा सत्र का भाजपा के फैसले के खिलाफ बहिष्कार करना चाहिए। जिससे राज्य के 16664 गांव में संदेश जाए कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्र की भावना का घोर अपमान है।