17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी को लगाया 4 करोड़ रुपये का चूना

पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी को लगाया 4 करोड़ रुपये का चूना

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषी निशंक के साथ फिल्म में मुख्य रोल देने के एवज में 4 करोड रुपए ठगे जाने का मामला सामने आया है। देहरादून नगर कोतवाली में आरुषि निशंक ने आरोपी मुंबई के फिल्म निर्माता वरुण बगला और वरुण प्रमोद बागला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरुषी निशंक ने बताया कि फिल्म निर्माता वरुण बागला और वरुण प्रमोद ने उनसे संपर्क किया था और बताया था कि वे देहरादून् में “आंखों की गुस्ताखियां” फिल्म का निर्माण कर रह हैं जिसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं।
आरोपियों ने फिल्म में मुख्य किरदार देने की एवज में फिल्म में 5 करोड रुपए निवेश करने की शर्त रखी थी, जिसके बाद आरुषी निशंक ने 9 अक्टूबर 2024 को आरोपियों के साथ एम ओ यू .साइन किया था और 10 अक्टूबर को 2 करोड रुपए दे दिए थे, आरोपियों ने अलग अलग तारीख को एक- एक करोड रुपए लेकर , 4 करोड रुपए ठग लिए हैं जब उनसे फिल्म की स्क्रिष्ट और प्रमोशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही निवेश की रकम लौटाई, आरोप है कि आरोपी उल्टा आरुषी निशंक को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी दे रहे हैं नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

See also  ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग