12 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आंदोलन के बीच कर्मचारी महासंघ में कार्यकारिणी गठन का काम भी जारी

आंदोलन के बीच कर्मचारी महासंघ में कार्यकारिणी गठन का काम भी जारी

संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा पौधारोपण आंदोलन आज 221 वे दिन भी जारी रहा। प्रातः महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में उत्तरकाशी के प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर मैं पूजा अर्चना के बाद मंदिर के महंत संजय पुरी के नेतृत्व में मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया।

आज गढ़वाल मंडल विकास निगम केटूरिस्ट कंपलेक्स उत्तरकाशी में संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम की जनपद उत्तरकाशी की कार्यकारिणी का गठन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी की अध्यक्षता में संपन्न हुए।

जिसमें जनपद उत्तरकाशी के गढ़वाल मंडल विकास निगम की सभी इकाइयों से कर्मचारी उपस्थित हुए। जिन्होंने सर्व समिति से कार्यकारिणी का गठन किया । जिसमें अध्यक्ष पद हेतु पर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी के प्रताप पंवार , महामंत्री पद पर गैस सर्विस उत्तरकाशी के महेंद्र सिंह राणा व कोषाध्यक्ष पद पर पर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी के जगबीर लाल बनाए गए।। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर्यटक आवास गृह गंगोत्री के शरद राम ,पर्यटक आवास गृह हर्षिल के सोनू कुमार पर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी की श्रीमती सीता देवी,  उपाध्यक्ष पद हेतु पर्यटक आवास गृह रैथल के राजेंद्र कुमार, पर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी के कीर्ति चंद्र रमोला, पर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी के विजय पवार ,सचिव पद हेतु पर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी के गोपाल राणा पर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी के सत्येंद्र रावत पर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी के जितेंद्र पवार ,पर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी के मनमोहन दारू, संगठन मंत्री के पद परपर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी के राकेश सहदेव पर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी के राजेंद्र रावत पर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी के राजेंद्र राणा, प्रचार मंत्री पर्यटक आवास गृह हर्षिल के मुकेश असवाल पर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी के नवीन पवार, पर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी के धीरेंद्र रावत चुने गए। वहीं संयोजक पद हेतु पर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी के उमेश चंद्र कोठियाल चुने गए। कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारीयों को दिनेश गुरु रानी द्वाराहिमालय बचाओ अभियान के साथ शपथ दिलाई गई। वह पदाधिकारीयों ने पौधारोपण आंदोलन के तहत पर्यटक आवास गृह उत्तरकाशी परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया।

See also  महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा में पूछा अहम सवाल

इधर दिनेश गुरु नानी के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारीयों ने जिला अधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से ।।।।पौधे के साथ ज्ञापन कार्यक्रम ।।।।के तहत पौधा देकर वह ज्ञापन देकर अपनी मांगों को शासन स्तर तक पहुंचाने के लिए निवेदन किया जिलाधिकारी ने कहा कि इस ज्ञापन को शीघ्र माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित करेंगे। आज के कार्यक्रम में महासंघ के महामंत्री विजय पुरोहित संरक्षक सुरेश पवार कार्यकारी अध्यक्ष संजय भट्ट उपाध्यक्ष अनिल जोशियाल संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं मंडल विकास निगम के महामंत्री कंचन चंदोला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कपकोटी उपाध्यक्ष गौतम कुमार उपाध्यक्ष पीतांबर दुमका वेद प्रकाश भट्ट नरेंद्र थापा सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।