15 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आज होगा लोक कलाकार घनानंद का अंतिम संस्कार

आज होगा लोक कलाकार घनानंद का अंतिम संस्कार

सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद (घन्ना भाई) जी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 12 फरवरी 2025 को उनके निवास किदूवाला लेन संख्या 1, निकट बॉडी टेंपल जिम, रायपुर रोड से प्रातः 10:00 बजे निकलेगी। अंतिम संस्कार 11:00 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ खड़खड़ी घाट हरिद्वार में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद ‘घन्ना भाई’ के निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की ईश्वर से कामना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि घनानंद जी की सरलता, मृदुता और अद्वितीय अभिनय शैली ने लोगों को न केवल हंसाया, बल्कि जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को एक अलग दृष्टिकोण से देखने का नजरिया दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के फिल्म जगत और अभिनय के क्षेत्र में घनानंद के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। वे सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।

See also  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले सांसद त्रिवेंद्र रावत, हरिद्वार लोकसभा से जुड़े तीन अहम प्रस्तावों पर अमल की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विख्यात हास्य कलाकार घनानंद ‘घन्ना भाई’ जी के निधन पर उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार को कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ हरिद्वार में अंतिम संस्कार किए जाने के निर्देश दिए।