14 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राष्ट्रीय खेलों के समापन में शामिल होंगे अमित शाह

राष्ट्रीय खेलों के समापन में शामिल होंगे अमित शाह

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का समापन कल यानी 14 फरवरी को होगा। इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। उत्तराखंड बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राष्ट्रीय खेलों के समापन पर पधारने को उत्साहवर्धक बताते हुए, सभी प्रदेशवासियों की तरफ से स्वागत किया है। खेलों के आगाज में पीएम मोदी और अब समापन पर गृह मंत्री का पहुंचना, खेल और खिलाड़ियों के प्रति हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, 38 वें नेशनल गेम का सफल आयोजन और उसमें राज्य के खिलाड़ियों की सफलता ने इतिहास रचने का काम किया है। जिसकी शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होना, प्रदेश के लिए उत्साहवर्धक और सफलता की गारंटी बना। और अब जब राष्ट्रीय खेलों की यात्रा अपने अंतिम चरण में है, तो ऐसे मौके पर गृह मंत्री का पहुंचना, देवभूमि की खुशी को दोगुना करेगा। वो 14 फरवरी को हल्द्वानी के अंतराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स में होने वाले रंगारंग समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वे अपराह्न 3.35 बजे हल्द्वानी के आर्मी हेलीपेड में पहुंचेंगे और 4.00 बजे समारोह में उपस्थित होकर खेल आयोजन का समापन करेंगे। इस मौके पर उनका प्रेरणास्पद उद्बोधन खेल प्रशासन, खिलाड़ियों और प्रदेश के युवाओं का हौसला बढ़ाने वाला है।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले में कांग्रेस का कड़ा रुख, कल प्रदेशभर में प्रदर्शन, राज्यपाल से मुलाकात का मांगा वक्त

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य ने केंद्र के सहयोग से शानदार और सफल खेलों का आयोजन किया है, उससे खेल प्रदेश बनाने की हमारी कोशिशों को पंख लगे हैं। स्थानीय मैदानों और अपनों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ऐसे में खेल आयोजन के लिए तैयार आधारभूत ढांचा और सुविधाएं, राज्य की प्रतिभाओं को निखारने में बेहद मददगार साबित होंगे।