आज सुबह करीब 06:45 बजे ग्राम स्युपुरी थाना रुद्रप्रयाग के कुछ घरों में आग लग गई। आग तेजी से अन्य घरों की तरफ फैल रही थी और इस आग में कुछ लोगों के फंसे होने की भी आशंका थी। जानकारी मिलने पर फायर स्टेशन रतूड़ा से फायर यूनिट रेस्क्यू यूनिट तथा चौकी दुर्गाधार का पुलिस बल तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। घटनास्थल पर पहुंचने पर फायर टीम, चौकी दुर्गाधार पुलिस द्वारा उपलब्ध संसाधनों तथा स्थानीयों ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया गया तथा आग को आस पास के भवनों में फैलने से रोका गया।
प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण पानी गर्म करने के लिए लगाई इमर्शन रोड में अचानक शार्ट सर्किट होना पाया गया। इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। पुलिस एवं फायर सर्विस टीम द्वारा किये गये इस कार्य की स्थानीय जनमानस द्वारा प्रशंसा की गयी है, कि इनके अथक प्रयासों से ही आग पर काबू पाया जा सका एवं बड़ी हानि होने से पूर्व ही उसे रोका गया।

More Stories
धीरेंद्र प्रताप ने किया 6 नवंबर को मुजफ्फरनगर कूच का आह्वान
9 नवंबर के कार्यक्रम की तैयारियों में तेजी, मुख्य सचिव ने लिया जायजा
इगास पर रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित भौंर गांव पहुंचे सीएम धामी