दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह जोरदार भूकंप आया। भूकंप इतना तेज था कि बेड से लेकर खिड़की तक सब हिलने लगे. बहुत सालों बाद दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह इतना तेज भूकंप महसूस किया गया. कई सेकेंड तक भूकंप की वजह से धरती हिली। गहरी नींद में सोए लोग भी डर कर घरों से बाहर भागने लगे।
अब तक इस भूकंप में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए. दिल्ली-एनसीआर में यह भूकंप करीब 5 बजकर 30 मिनट पर आया. कई सकेंड तक धरती हिलती रही. लोग डर गए. सहम कर बाहर भागने लगे. बेड पर भी लोगों ने महसूस किया. घर की चीजें हिलने लगीं.
रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र दिल्ली -एनसीआर ही था. ऐसा जमाने बाद है, जब दिल्ली-एनसीआर की धरती ही भूकंप का केंद्र बनी है. इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी. भूकंप इतना जोरदार था कि लोगों ने कंपन महसूस किया. ऐसा लगा जैसे धरती के अंदर कुछ बड़ी हलचल हो रही हो. घर की दीवारें, खिड़कियां सब हिलने लगी थीं. फिलहाल, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहें
सुबह-सुबह लोगों ने जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए वैसे ही लोग डर से सहम गए. भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके इतना तेज था कि उन्होंने इससे पहले कभी इतना जोर का झटका महसूस नहीं किया. दिल्ली की सोसायटी में रहने वाले लोगों को लगा कि जैसे कोई बिल्डिंग पास में धराशायी हो गई है. जिसने भी भूकंप के ये झटके महसूस किए वो अंदर तक सिहर गया.
More Stories
महेंद्र भट्ट ने घोषित की अपनी टीम, 42 लोगों को मौका
जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर करन माहरा का धामी सरकार पर हमला, हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग
जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग