13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक

चमोली में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक

चमोली में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आज जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका व पंचायतों के अधिकारियों को शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कलेक्शन करने, नगर क्षेत्र में 20 से अधिक कमरे वाले होटलों में एनजीटी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोटिस दिए जाने के बाद भी नियमों का पालन सुनिश्चित करने वाले होटलों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए। नगर क्षेत्रों में सफ़ाई एवं डोर-टू-डोर कलेक्शन की व्यवस्थाओं के निरीक्षण हेतु परियोजना निदेशक को रोस्टर तैयार कर जांच करने के निर्देश भी दिए। साथ ही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को कर्णप्रयाग में निर्मित 2 एसटीपी के हस्तांतरण की प्रगति की जानकारी 1 मार्च तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गोपेश्वर नगर पालिका को लीसा फैक्ट्री बाईपास रोड़ के समीप एमआरएफ बनाने के निर्देश दिए। जिससे नगर क्षेत्र के कूड़े का निस्तारण सुगमता से किया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग के अधिकारियों कालेश्वर औद्योगिक अस्थान में ईटीपी का संचालन शुरु करवाने के साथ ही सभी औद्योगिक ईकाईयों को ईटीपी से संयोजन सुनिश्चित करने के आदेश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में गंगा संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के तहत चमोली के 148 गांवों में मौजूद नालियों पर जाली लगाई जानी है। जिसके लेकर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को चयनित स्थलों पर शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए।

See also  सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए जारी किया फंड