13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

निर्वाचन आयोग की सियासी दलों के साथ अहम मीटिंग

निर्वाचन आयोग की सियासी दलों के साथ अहम मीटिंग

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज सचिवालय में प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ सभी पोलिंग बूथ पर “बूथ लेवल एजेंट” (बीएलए) नियुक्त करने के सम्बंध में बैठक की। बैठक में सभी दलों को पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट्स नियुक्त किए जाने से पोलिंग बूथ के अंतर्गत पात्र नागरिकों की सहायता एवं मार्गदर्शन किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट्स की तैनाती के बाद बीएलओ के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वोटर लिस्ट की अपडेट के साथ ही और पारदर्शिता के साथ कार्य होगा। बीएलए एक अर्हता तिथि में बीएलओ को 10 फार्म भेज सकते हैं जिसमें मतदाता का नाम शामिल करनेे, नाम हटाने एवं अन्य प्रविष्ठियां शामिल रहेंगी।

See also  सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए जारी किया फंड

 

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से बूथ स्तर पर बीएलए की नियुक्ति जल्द से जल्द कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया।

बैठक में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी,  मुक्ता मिश्र, अनुभाग अधिकारी बसंत रावत सहित भारतीय जनता पार्टी से पंकज शर्मा, संजीव विज, इंडियन नेशनल कांग्रेस से सूर्यकांत धस्माना,शीशपाल सिंह बिष्ट, बहुजन समाज पार्टी से दिग्विजय सिंह, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) से अनंत आकाश उपस्थित रहे।