13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने चमोली हादसे के बाद आपदा प्रबंधन पर उठाए सवाल

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने चमोली हादसे के बाद आपदा प्रबंधन पर उठाए सवाल

कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने चमोली जिले के माना गांव में आए हिमस्खलन में फंसे 57 मजदूरों को शीघ्र बचाने के लिए सरकार से युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन को पूरी तरह से फेल बताया। 

जोशी ने कहा कि मजदूरों की जान बचाने के लिए सरकार को अविलंब सेना की मदद लेनी चाहिए और राहत-बचाव कार्यों में तेजी लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए सरकार को मजबूत और प्रभावी योजना बनानी होगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं में जान-माल की हानि न हो।

See also  धामी कैबिनेट की बैठक, राष्ट्रपति और पीएम का जताया गया आभार

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ने सरकार से आपदा प्रबंधन प्रणाली को दुरुस्त करने और प्रभावित मजदूरों को शीघ्र सुरक्षित निकालने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि बचाव कार्य में और देरी मजदूरों के जीवन के लिए घातक साबित हो सकती है, इसलिए तत्काल सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग किया जाए।