13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की उठाई मांग किया सीएम आवास कूच

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की उठाई मांग किया सीएम आवास कूच

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर आज राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने अपने दर्जनों पदाधिकारी और समर्थकों के साथ सीएम आवास कूच किया। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने “प्रेमचंद अग्रवाल इस्तीफा दो” आदि तमाम नारेबाजी करते हुए पुलिस कर्मियों के साथ जमकर धक्का मुक्की की और प्रेमचंद अग्रवाल को इस्तीफा देने की मांग की बेरीकेटिंग पर तैनात पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोका तो प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि अगर प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त नहीं किया गया तो कार्यकर्ताओं का यह आंदोलन जन आंदोलन में बदल जाएगा और प्रदेश भर में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा। सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद और उत्तराखंडी समाज के प्रति नफरत से भरे हुए हैं लिहाजा ऐसे व्यक्ति का कैबिनेट में होना उत्तराखंडियों का अपमान

See also  सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया ये खास अभियान

इस दौरान राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, विनोद कोठियाल, सुरेंद्र सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह गुसाई, उपेंद्र सकलानी, मनोरमा चमोली, शांति चौहान, रजनी कुकरेती, जगदंबा बिष्ट, प्रियंका रावत, सुनीता, दयानंद मनोरी, सुभाष नौटियाल, पवन बिजल्वाण आदि दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल थे।