देहरादून में आज उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी । दोपहर 12:00 बजे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन, 21 राजपुर रोड, देहरादून में जिला एवं महानगर अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई है इस बैठक में सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल और प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे एक महत्वपूर्ण विषय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। इस पत्रकार वार्ता को अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल, प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा संबोधित करेंगे।
प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने बताया कि ये बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सभी नेता मिलकर संगठन को मज़बूत करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे और आगामी समय के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

More Stories
कर्नल रामरतन नेगी ने लैंसडौन विधानसभा से पेश की दावेदारी, शुरू किया जनसंपर्क
प्रीतम सिंह को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, 2027 में दमदार जीत का किया दावा
वर्ल्ड चैंपियन स्नेह राणा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की