उत्तराखंड सरकार ने इस बार गन्ना समर्थन मूल्य न बढ़ाने का फैसला किया है। इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज शांतिपुरी नंबर 2 पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार का पुतला फूंका और नारे लगाए गए । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने कहा कि पूर्व विधायकों की पेंशन कैबिनेट की मीटिंग में 1 मिनट में 40 हजार से से 60 हजार की बढ़ोतरी हो जाती है।
जबकि किसान की गन्ने की साल भर की एक फसल होती है। जिसमें बे मौसम की बरसात ,जंगली, पालतू जानवरों के आतंक से गन्ने की फसल की पैदावार कम होती है। किसान परेशान हैं, अभी भी आप उत्तर प्रदेश की तरफ ताकते हैं । जबकि इस उत्तराखंड को 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं ,आप कहते हैं पूरे राज्यों में अव्वल प्रदेश बनाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया, तो आपने भी नहीं बढ़ाया । किसानों का ढकोसला प्रेम दिखावा बंद करें । पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट जी ने कहा चाहे प्रदेश की सरकार हो या देश की भाजपा की सरकार हो। हमेशा कहते आते हैं, किसानों की आय दुनी करेंगे। राजेंद्र शर्मा एडवोकेट पूर्व दुग्ध संघ के अध्यक्ष उधम सिंह नगर व उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस उत्तराखंड ने कहा भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है । लच्छेदार भाषण से देश नहीं चलता, देश चलाने के लिए विजन चाहिए । उत्तराखंड कांग्रेस के सचिव विनोद कोरंगा ने कहा जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार घोर किसान विरोधी है। हर तबका परेशान है। किसानों की तो सरकार घोर विरोधी है। इस अवसर बिशन सिंह कोरंगा पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति शांतिपुरी, महिपाल सिंह बोरा महामंत्री किसान कांग्रेस उत्तराखंड , नारायण सिंह कोरंगा, दिनेश पंत, मोहन कोरंगा, ललित मोहन कोरंगा, भानु , टीका सिंह नेगी, गणेश पांडे ,राजू, पान सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

More Stories
सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया ये खास अभियान
सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए जारी किया फंड
उत्तराखंड में राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज