13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम पिथौरागढ़ ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा

डीएम पिथौरागढ़ ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर अन्तर्गत डबल डोर पार्किंग निर्माण किए जाने हेतु कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेते हुए कार्ययोजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पार्किंग निर्माण एजेंसी से पार्किंग निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए नक्शे की जाँच की और उसके डिज़ाइन में बदलाव कर पार्किंग सुविधा को बढ़ाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन विकास कार्यों के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।

See also  उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला

इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने लुनठूड़ा में राजस्व विभाग की भूमि में खेल मैदान निर्माण किये जाने, पूल्ड आवास टाइप 3–4 आवासीय मकान निर्माण किए जाने, बालिका आवास परिसर से सड़क के चौड़ीकरण कार्यों के लिए सर्वे करने के निर्देश कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग एवम् राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए।  इस दौरान अधिशाषी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग पंकज कुमार, डिप्टी एसीएमओ मदन बोनाल, सहायक अभियंता नीरज ओली, तहसीलदार विजय गोस्वामी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय महिमन जोशी आदि उपस्थित थे।