13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी कैबिनेट के विस्तार की अटकलें तेज

धामी कैबिनेट के विस्तार की अटकलें तेज

उत्तराखंड की राजनीतिक में इन दिनों फिर से कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज होने लगी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी इशारों-इशारों में कैबिनेट विस्तार की पुष्टि की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने खुद कहा है कि किसी भी वक्त कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।

बयानों के बाद बदले हालात

बीते 10 दिनों में जिस तरह से उत्तराखंड की राजनीति में नेताओं के अलग-अलग बयान आए है, उसने प्रदेश की राजनीति का पूरा माहौल ही बदल दिया. क्योंकि प्रदेश में जगह-जगह नेताओं के इन बयानों का विरोध हो रहा है, जिससे बीजेपी को भी इस विषय पर गंभीरता से सोचना पड़ रहा है. यही कारण है कि बीजेपी संगठन ने भी अपनी एक रिपोर्ट तैयार करके केंद्र को भेजी है।

See also  हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की माने तो उन्होंने प्रदेश के सभी राजनीतिक हालात से केंद्र को अवगत करा दिया है. अब केंद्र को यह फैसला लेना है कि किसको कैबिनेट में रखना है और किसको कैबिनेट में लेकर आना है.

कैबिनेट में चार पद खाली

साल 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने दोबारा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की कमान सौंपते हुए सीएम बनाया था।  नई सरकार के गठन के समय से ही प्रदेश में तीन मंत्रियों की कुर्सी खाली पड़ी है। वहीं एक मंत्री का निधन भी हो चुका है, जिसके बाद से ही धामी कैबिनेट में चार मंत्रियों की जगह खाली पड़ी है. वहीं अब प्रदेश में जिस तरह का माहौल बना है, उससे बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे है कि उत्तराखंड की राजनीति में बीजेपी कोई बड़ा बदलाव कर सकती है, जिसमें मंत्रिमंडल का विस्तार भी शामिल है.

See also  दून यूनिवर्सिटी में विरासत से विकास तक विषय पर विचार गोष्ठी, दीप्ति रावत ने युवाओं को दिया खास संदेश

कल पीएम मोदी आएंगे उत्तराखंड

6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी आ रहे है। माना जा रहा है कि तभी पीएम मोदी से हरी झंडी मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी कैबिनेट का विस्तार और उसमें कुछ बदलाव कर सकते है।ऐसा भी कहा जा रहा है कि बीजेपी वर्तमान कैबिनेट से भी कुछ चेहरे बदल सकती है।

महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड बीजेपी के अनुसार:
मेरी बातचीत हो चुकी है. अब दिल्ली में बीजेपी हाईकमान को ही मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला लेना है. किस को कैबिनेट में रखना है, किसे बाहर भेजना है. कौन नया चेहरा आएगा, ये सब विषय केंद्र का है. केंद्र हर विषय का संज्ञान लेता है. क्या करना है, क्या नहीं करना है, ये सब केंद्र को ही करना है. मंत्रिमंडल विस्तार कभी भी हो सकता है.