13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पीएम के उत्तराखंड दौरे से पहले कांग्रेस ने लगाई सवालों की झड़ी

पीएम के उत्तराखंड दौरे से पहले कांग्रेस ने लगाई सवालों की झड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने चारधाम यात्रा और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगा है। कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की जनता और श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों को उजागर करते हुए निम्नलिखित महत्वपूर्ण सवाल उठाती है।

सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना को कैबिनेट की मंज़ूरी तो मिल चुकी है, लेकिन इसका काम कब तक पूरा होगा? क्या यह भी सरकार की अन्य घोषणाओं की तरह सिर्फ़ एक चुनावी जुमला बनकर रह जाएगा? जनता सरकार से स्पष्ट जवाब चाहती है

See also  उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला

चारधाम यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर टिकटों की फ़र्ज़ी बुकिंग का मामला सामने आते रहते है। कई श्रद्धालु बिना यात्रा किए ही वापिस लौट जाते है इससे आम श्रद्धालुओं को टिकट नहीं मिल पाता और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। सरकार ने इस घोटाले पर अब तक क्या कार्रवाई की है?

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफ़लाइन रजिस्ट्रेशन में भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। श्रद्धालुओं को वेबसाइट पर बार-बार तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिससे वे यात्रा की योजना समय पर नहीं बना पाते। ऑफ़लाइन काउंटरों पर भी लंबी लाइनें लगी रहती हैं। सरकार इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए क्या कदम उठा रही है?

See also  सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए जारी किया फंड

चारधाम यात्रा के शीतकालीन चरण के दौरान यात्रियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, भोजन की व्यवस्था और रात्रि विश्राम हेतु उचित स्थानों की कमी के कारण तीर्थयात्री परेशान रहते हैं। सरकार ने अब तक इन समस्याओं को दूर करने के लिए क्या ठोस कदम उठाए हैं?

चारधाम यात्रा मार्गों पर सड़कों की हालत बेहद खराब है। बारिश और भूस्खलन के कारण कई जगहों पर मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं, जिससे यात्रियों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। कई स्थानों पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम भी नहीं हैं। सरकार इन समस्याओं को हल करने के लिए क्या योजना बना रही है?

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

चारधाम यात्रा के दौरान स्थानीय व्यापारियों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बाहरी ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के कारण स्थानीय छोटे व्यवसायियों को नुकसान हो रहा है। सरकार इस मुद्दे पर क्या कर रही है?

कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की जनता और श्रद्धालुओं की ओर से इन सभी सवालों के जवाब मांगती है और सरकार से अपेक्षा करती है कि वह केवल घोषणाएँ करने के बजाय ज़मीनी स्तर पर ठोस कार्यवाही करे।