हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद रुद्रप्रयाग में होली का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मिलकर जमकर होली खेली।
साथ ही सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार ने गुलाल की खुशबू और रंगों की मोहकता के बीच, सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए होली के पारंपरिक गीतों पर थिरक कर इस त्यौहार का आनन्द लिया गया। एसपी कैम्प कार्यालय व पुलिस कार्यालय परिसर में समस्त पुलिस कर्मियों के साथ हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई। रंगीन वातावरण में खुशियों का आदान-प्रदान, इस त्यौहार का प्रमुख आकर्षण रहा।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने इस त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा के प्रभावी इंतजाम किए गए थे, फलस्वरूप जिले के हरेक क्षेत्र में आज होली का त्यौहार सकुशल सम्पन्न हुआ है।
More Stories
उत्तराखंड में कल भी रहेगी सरकारी छुट्टी
धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई
होली के दिन भी जारी रहा आंदोलन