13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा ऋषिकेश में कांग्रेस का जश्न

प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा ऋषिकेश में कांग्रेस का जश्न

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे पर ऋषिकेश में कांग्रेस जनों ने देहरादून तिराहे पर आतिशबाजी कर मनाया जश्न। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व पार्षद दल नेता देवेन्द्र कुमार प्रजापति ने कहा कि आज पूरे उत्तराखंड वासियों की जीत है जिस प्रकार उन्होंने सदन में उत्तराखंड वासियों को गाली देने का काम किया था उसका फल आज उनको अपने रोजगार देने वाले पद से इस्तीफा देना पड़ा।

अग्रवाल ने अभी भी अपने किए गए कारनामों की माफी नहीं मांगी, ऋषिकेश की महान जनता ने बड़े संयम के साथ परिचय देने का काम किया जब मंत्री व मंत्री के कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश की जनता को जातिवाद में बांटने की साजिश की तब ऋषिकेश की जनता ने एकता का परिचय देते हुए मंत्री व उनके लोगों की साजिश को नकारने का काम किया।

See also  धामी कैबिनेट की बैठक, राष्ट्रपति और पीएम का जताया गया आभार

मौके पर पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद वीरपाल, पार्षद सरोजनी थपलियाल, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, गजपाल , जगजीत सिंह जग्गी, भूपेंद्र राणा, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह सिंह, प्रदीप जैन, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, चंद्रकांता जोशी, राधा रमोला, रुकम पोखरियाल, विकास असवाल, विपिन रावत, गौरव जोशी, लक्की चौहान, मनदीप रावत, अजय खरोला, संजय खरोला, सीरीजल तड़ियाल, सूरज पंवार, आयुष तड़ियाल, रोहित तड़ियाल, निखिल रावत, अमनदीप भट्ट, राहुल रमोला, विशाल भारती आदि मौजूद थे।