7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

इंद्रेश मैखुरी ने पुलिस के उत्पीड़न को लेकर उठाए सवाल गोचर की जमीन के मुद्दे पर घेरा

इंद्रेश मैखुरी ने पुलिस के उत्पीड़न को लेकर उठाए सवाल गोचर की जमीन के मुद्दे पर घेरा

रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ ब्लॉक की ग्राम पंचायत रुद्रपुर में अपनी गोचर भूमि की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे ग्रामीणों पर पुलिसिया दमन की कार्रवाही को कामरेड इंद्रेश मैखुरी ने निंदनीय करार दिया है।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत रुद्रपुर की करीब छह हेक्टेयर गोचर भूमि पर वर्ष 2013 में बिना ग्राम पंचायत के एनओसी के पिटकुल द्वारा विद्युत सब स्टेशन बनाने की कवायद शुरू की गई. इसका तब से विरोध किया जाता रहा है. यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है। मैखुरी ने कहा कि हाईकोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद पुलिस के दम पर ग्रामीणों के गोचर की भूमि हथियाने की कोशिश करना बेहद आपत्तिजनक है. सत्ता धारी पार्टी के नेताओं के पुत्र सरकारी जमीन पर जे सी बी चला रहे हैं, लेकिन उनपर कोई कार्रवाही नहीं हो रही है, दूसरी ओर ग्रामीण जब अपने गोचर की भूमि बचाने के लिए खड़े हो रहे हैं तो उन पर पुलिसिया कार्रवाही की जा रही है. यह कतई स्वीकार्य नहीं हो सकती। इंद्रेश मैखुरी ने कहा चार महीने पहले जब केदारनाथ विधानसभा का उपचुनाव होना था तो इसी जनता के सामने वोट पाने के लिए आंसू बहाए जा रहे थे, मुख्यमंत्री इस विधानसभा क्षेत्र का विशेष ख्याल रखने की बात कर रहे थे. चुनाव जीतने के चार महीने बाद ही लोगों का पुलिसिया दमन कराने की यह कोशिश शर्मनाक है। राज्य सरकार इस दमनकारी नीति से बाज आये और ग्रामीणों को उनकी गोचर की भूमि का अधिकार निर्बाद्ध रूप से प्रयोग करने दे.

See also  मुख्य सचिव ने ऊर्जा विभाग की बैठक में दिया ये निर्देश