13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मेडिकल कॉलेजों में हेल्थ इंस्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर सीएस के निर्देश

मेडिकल कॉलेजों में हेल्थ इंस्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर सीएस के निर्देश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में राज्य के मेडिकल काॅलेजों में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण के लिए “व्यय वित्त समिति” की बैठक ली। इस दौरान मुख्य सचिव ने ₹19,989.32 लाख लागत के राजकीय मेडिकल काॅलेजों में उपकरणों की आपूर्ति एवं स्थापना के प्रस्ताव को अनुमोदन दिया।

मुख्य सचिव ने शासन द्वारा अनुमोदित सभी निर्माण कार्यों के धरातल पर समयबद्धता, उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं प्रभावी क्रियान्वयन की सख्त हिदायत देते हुए राजकीय भवनों के निर्माण में उत्तराखण्ड की पारम्परिक वास्तुशैली व ग्रीन बिल्डिंग मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित हो। गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है। सीएस ने सभी कार्याें को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

See also  चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश

सीएस ने ₹29,893 लाख के जनपद नैनीताल में स्थित बलियानाला के उपचारात्मक कार्यों के पुनरीक्षित आगणन, ₹1,956.85 लाख के जनपद उत्तरकाशी के नौगांव में श्री यमुनोत्री धाम मंदिर एवं जानकीचट्टी में श्री राम मंदिर से अखोरी पुल तक यमुना नदी के दोनों तरफ बाढ़ सुरक्षा कार्यों के प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया। उन्होंने ₹2,031.56 लाख के जनपद चमोली भराड़ीसैंण में अवस्थापना निर्माण सम्बन्धित कार्यों के तहत महिला हाॅस्टल एवं मीडिया कर्मियों हेतु भवन निर्माण कार्य, ₹2,328.29 लाख के राजकीय पाॅलीटेक्निक, गरूड़, ₹1,268.70 लाख के राजकीय पाॅलीटेक्निक सतपुली में अनावासीय भवन निर्माण कार्यों के प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया।

उन्होंने ₹2,416.88 लाख वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर देहरादून में एकेडमिक ब्लाॅक के निर्माण, ₹5,564.89 लाख के जनपद देहरादून के धर्मपुर में आर0ओ0बी0 निर्माण के पुनरीक्षित आगणन, ₹1256.47 लाख के एसएएससीआई कार्यक्रम के तहत देहरादून के पटेलनगर (पूर्वी) वितरण प्रणाली योजना के प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया।

See also  धान खरीद में सुस्ती को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने लगाया घोटाले का आरोप

सीएस ने ₹2,169.96 लाख के जनपद देहरादून की इन्दिरानगर सीमाद्वार वितरण प्रणाली पेयजल योजना का संशोधित प्राक्कलन, ₹1,458.76 लाख एसएएससीआई कार्यक्रम के तहत जनपद देहरादून की संस्कृति लोक कालोनी पेयजल योजना, ₹2,037.29 लाख जनपद देहरादून की पित्थूवाला शाखा के तहत कमला पैलेस एवं जीएमएस रोड क्षेत्र में नलकूप निर्माण, राईजिंग मेन, वितरण प्रणाली एवं तत्सम्बन्धी निर्माण कार्यों के प्रस्तावों पर भी अनुमोदन दिया।