13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कल से कांग्रेस का ट्रेनिंग कैंप वोटर लिस्ट धांधली को लेकर लड़ाई का आगाज

कल से कांग्रेस का ट्रेनिंग कैंप वोटर लिस्ट धांधली को लेकर लड़ाई का आगाज

उत्तराखंड आगमन पर कांग्रेस सीडब्ल्यूसी सदस्य व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के सलाहकार गुरदीप सिंह सप्पल का देहरादून एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । सप्पल आज शाम 6:00 बजे की फ्लाइट से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे ।

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि आज देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक व 21-22 मार्च को देहरादून में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने के लिए सप्पल देहरादून पहुंचे ।

गुरदीप सिंह सप्पल ने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेशभर में आगामी तीन महीने तक चलाये जाने वाले मेरा वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में एक अभियान चलायेगी जिसके तहत संविधान द्वारा हमें दिये गये वोट के अधिकार से भाजपा सरकार द्वारा चुनाव जीतने के लिए जनता को उसके अधिकार से वंचित करने के के षडयंत्र का पर्दाफाश किया जायेगा। भाजपा चुनाव जीतने के लिए एक षडयंत्र के तहत हमारा मताधिकार छीन रही है जो लोग भाजपा की विचारधारा में विश्वास नहीं रखते हैं उनके नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं तथा बाहरी लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जा रहे हैं इस अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर का कार्य भी किया जाएगा।

See also  धान खरीद में सुस्ती को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने लगाया घोटाले का आरोप

इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर, पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला,ऋषिकेश एनएसयुआई अध्यक्ष हिमांशु जाटव,कांग्रेस मंडलम अध्य्क्ष तेजपाल सिंह मोंटी,शुभम काम्बोज आदि उपस्थित रहे ।