10 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अंबानी परिवार ने उत्तराखंड सीएम राहत कोष में दान किए 25 करोड़ रुपये

अंबानी परिवार ने उत्तराखंड सीएम राहत कोष में दान किए 25 करोड़ रुपये

भारत के प्रमुख उद्योगपति घराने में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मुकेश अम्बानी के छोटे पुत्र अनंत अंबानी ने आज मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ की धनराशि प्रदान की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सहयोग के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और अनंत अंबानी का आभार व्यक्त किया। विदित हो उत्तराखंड गत कुछ माह से भूस्खलन व बाढ़ जैसी नैसर्गिक आपदा से जूझ रहा ..जिस कारण तीर्थ एवं पर्यटन पर भी इसका प्रभाव पड़ा है,

आज मुख्यमंत्री आवास में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अनंत अंबानी की ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 करोड़ रूपये का चेक सौंपा।

See also  कांग्रेस भवन में मनाया गया राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह

पहले भी देते रहे हैं दान

विदित हो मुकेश अंबानी का परिवार दान व पुण्यात्मा कार्यों में भी अग्रणी रहा है..! इससे पूर्व भी अंबानी परिवार के अनंत अंबानी ने उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड को 5 करोड़ का दान दिया था अंबानी परिवार का उत्तराखंड विशेष तौर पर बद्रीनाथ मंदिर पर गहरी आस्था रही है..! जिस कारण उन्हें पूर्व में मंदिर समिति का सदस्य भी बनाया गया था..! अंबानी परिवार के सदस्य प्रत्येक वर्ष चार धाम यात्रा के दौरान पूजा-अर्चना के लिए आते रहे हैं इसलिए इनका जुड़ाव निरंतर देवभूमि से रहा है..!