13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को भेजा ज्ञापन कर दी बड़ी डिमांड

पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को भेजा ज्ञापन कर दी बड़ी डिमांड

उत्तराखंड कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से “चुनाव आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग” के नाम का ज्ञापन सौंपा और पंचायत चुनाव के लिए बनाई गई वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने से पहले अपनी शिकायतें दर्ज कर मांग उठाई कि नगर निकाय चुनाव 2025 की वोटर लिस्ट में विसंगतियों का निराकरण किये बिना पंचायत चुनाव 2025 की मतदाता सूची को अंतिम रूप ना दिया जाए।

प्रतिनिधिमंडल की मांग है कि जिन लोगों के नाम पंचायत वोटर लिस्ट में मौजूद हैं या जोड़े गए हैं परंतु उन में से जिन लोगों ने नगर निकाय चुनाव में मतदान किया उनके नाम पंचायत चुनाव की लिस्ट से हटाए जाएं। साथ ही ये भी मांग रखी गई की समस्त मतदाता चाहे वो नगर निकाय या पंचायत के मतदाता हों सभी मतदाता सूची के क्रमांक को केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता फोटो पहचान पत्र के क्रमांक से भी जोड़ा जाए। जिस प्रकार केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रपत्र 6, 7 और 8 का प्रावधान है इस प्रकार से निकाय एवं पंचायत चुनाव में भी इन प्रावधानो को लागू किया जाए।

See also  उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस ‌प्रवक्ता सुजाता पॉल ने कहा कि फ्लोटिंग वोटर बैंक का इस्तेमाल कर वोटरों को चुनाव के समय पर एक से दूसरी जगह पर ले जाकर भाजपा अपना फायदा कर रही है परंतु चुनाव आयोग को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह से लोकतंत्र पर प्रहार ना हो और जनता के मतदान के अधिकार का सम्मान किया जाए।

पंकज क्षेत्री ने कहा ये चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि जनता के मताधिकार को सुरक्षित रखें और जो नियम कायदे के विरुद्ध वोटर लिस्ट के साथ खिलवाड़ करें उनको चिन्हित कर सजा दी जाए। आशीष नौटियाल ने कहा की बहुत बड़ी पैमाने पर लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कैसे हटे इसका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए और साथ यह सुनिश्चित करना चाहिए की पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की धांधलेबाजी ना हो। मधुसूदन सुंद्रियाल ने कहा उनका नाम भी नगर निकाय चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट से गायब हो गया था जबकि कुछ ही महीने पूर्व उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल, प्रदेश प्रवक्ता एवं अधिवक्ता पंकज सिंह क्षेत्री, प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल,मधुसूदन सुंदरियाल रितेश खड़का मौजूद रहे।