13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ के विण ब्लॉक में बहुउद्देशीय शिविर

पिथौरागढ़ के विण ब्लॉक में बहुउद्देशीय शिविर

राज्य सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने पर विकासखंड विण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ.दीपक सैनी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर जन सेवा शिविर की शुरुआत की तत्पश्चात एवं खंड विकास अधिकारी विण द्वारा प्रदेश प्रवक्ता को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया।इसके उपरान्त उन्होंने एवम् डॉ0 सैनी द्वारा विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शिविर में उपस्थित स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि सेवा सुशासन एवं विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश में चौमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश सशक्त व आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर है।

See also  चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश

जन सेवा शिविर में उपस्थित विभागों द्वारा अपने अपने विभागों की जानकारी जैसे वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेशन, विधवा पेंशन, शादी अनुदान योजना, अटल आवास, दिव्यांग भरण पोषण पेशन, अनुपूरक पोषाहार योजना उज्जवला योजना, पशुपालन सम्बन्धी जानकारी, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमत्री राज्य पशुधन मिशन, फसल बीमा योजना, कृषि यन्त्रों हेतु अनुदान के सम्बन्ध में, किसान पेशन, फल पौध रोपण, सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मशरूम कम्पोस्ट उत्पादन, पोक्सो एक्ट, भरण पोषण, बाल अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मानव तस्करी, घरेलु हिंसा, प्रधानमंत्री मात्र वन्दना योजना, नन्दा गौरा योजना, पोषण अभियान, दीन दयाल उपाध्याय योजना, नन्दा गौरा योजना, महालक्ष्मी किट योजना, प्रधानमंत्री मातृ योजना, पोणषण योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, मननरेगा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा योजना, इण्डिय पोस्ट पेमेन्ट बैंक, आधार कार्ड अपडेट, सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा उनकी प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में भी बताया व समझाया गया तथा शिविर में स्टाल लगाकर विभागों द्वारा समस्याओं का समाधान किया गया।

See also  सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की समस्याएं

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 72 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी, उद्यान विभाग द्वारा काश्तकारों को बीज खाद का वितरण किया गया, बाल विकास द्वारा लाभार्थियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, पंचायती राज विभाग द्वारा ucc, जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन संबंधी जानकारी, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, अटल आवास, दिव्यांग/विधवा पेंशन की जानकारी शिविर में उपस्थित स्थानीय जनता को दी गयी।

इस दौरान 05 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का भी वितरण बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले, नागरिकों आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

इससे पूर्व भावराग ताल नाट्य अकादमी द्वारा जल संरक्षण पर वाटरशेड योजना पर नुक्कड़ नाटक की भव्य प्रस्तुति देकर स्थानीय जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति एवं सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में पंजीकृत दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इसके अतिरिक्त शिविर में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सैनी द्वारा उपस्थित जनता को मतदाता शपथ भी दिलाई गयी।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विण राजेंद्र अवस्थी, विभागीय अधिकारी, विनोद भट्ट, हरीश रावत,सूरज गिरी, रघुवीर सिंह, आशीष शर्मा, दीपक कसनियाल स्थानीय जनता आदि उपस्थित रहे।