13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नशा तस्करी पर नकेल कसने के लिए पौड़ी पुलिस का कड़ा एक्शन

नशा तस्करी पर नकेल कसने के लिए पौड़ी पुलिस का कड़ा एक्शन

उत्तराखंड में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान” के तहत पौड़ी पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तंत्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भंवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है। नशे के आदि व्यक्तियों की काउन्सलिंग कराकर जहां एक ओर उन्हें सुधरने का मौका दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर नशा तस्करी में लगातार सक्रिय रहने वाले अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर शिकंजा कसा जा रहा है। विगत माह में पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करी में सक्रिय और पेशेवर नशा तस्कर, पैडलर जो या तो जनपद में या जनपद से बाहर के हैं उन नशा तस्करों पर की गई कार्यवाही।

See also  धामी कैबिनेट की बैठक, राष्ट्रपति और पीएम का जताया गया आभार

➡️जनपद में पिछले कुछ वर्षों से नशा तस्करी में लगातार सक्रिय रहने वाले 10 नशा तस्करों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

➡️नशा तस्करी में संलिप्त कुल 09 अभियुक्तों के विरूद्ध PIT NDPS Act के तहत कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा अवैध नशे से अर्जित सम्पत्ति की जांच हेतु रिपोर्ट भी माननीय जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की गई है। यदि इस जांच में इनके द्वारा अर्जित की गई सम्पत्ति का अवैध नशे के व्यापार से होनी पायी जाती है तो इनकी सम्पत्ति को जब्त करने के साथ-साथ इनकी जमानत भी आसानी से नहीं हो पायेगी।

➡️NDPS Act की धारा- 29 के तहत 02 अभियुक्तों के विरूद्ध के कार्यवाही की गई। इन दोनों अभियुक्तों का नशा तस्करों से सांठ- गांठ होना पाया गया।

*विवरणः- गैंगस्टर एक्ट के तहत 10 नशा तस्करों पर कार्यवाही की गई।*

See also  सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की समस्याएं

1. सुरेन्द्र सिंह पुत्र सैन सिंह, निवासी- ग्राम ग्वालकुण्ड़ी, सिमखेत बीरोखाल।

2. प्रिंस कुमार डागर उर्फ गोलू पुत्र ओमवीर सिंह,निवासी- रोहटा बाइपास नंद बिहार कंकड़खेड़ा उ0प्र0।

3. शहजाद पुत्र स्व इलियास,निवासी -ग्राम सिंधावाली बाइपास नंद बिहार कंकड़खेड़ा उ0प्र0।

4. इरशान पुत्र इरफान,निवासी- ग्राम सिंधावाली बाइपास नंद बिहार कंकड़खेड़ा उ0प्र0।

5. पान सिंह उर्फ पन्नू पुत्र प्रेम सिंह,निवासी- ग्राम कफल मल्ला उफरैखाल थलीसैंण।

6. विजय सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी-मेलधार बीरोखाल, थलीसैंण।

7. रोहित नेगी पुत्र राजमोहन नेगी, निवासी- काशीरामपुर तल्ला, कोटद्वार।

8. कमलेश बिष्ट पुत्र नरेन्द्र बिष्ट, निवासी- ग्रास्टनगंज,कोटद्वार।

9. मनीष नेगी पुत्र चन्द्रमोहन सिंह नेगी, निवासी-पदमपुर सुखरौ,कोटद्वार।

10. आलोक पुत्र अरविन्द सिंह, निवासी- सिताबपुर, कोटद्वार ।

*विवरणः- PIT NDPS Act के तहत 09 नशा तस्करों पर कार्यवाही की गई।*

1. तौफीक उर्फ बारु पुत्र उमर, निवासी- झूलाबस्ती, लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार

2. ताजबर सिंह पुत्र बीरेन्द्र सिंह, निवासी-सिलीताली, थलीसैंण

3. रोहित नेगी पुत्र राजमोहन नेगी, निवासी- काशीरामपुर तल्ला, पौड़ी

4. मनीष नेगी पुत्र चन्द्रमोहन सिंह, निवासी- पदमपुर सुखरौं, कोटद्वार

See also  मुख्य सचिव ने की सचिव समन्वय समिति की बैठक

5. बन्टी चन्द्र पुत्र सोनू चन्द्र, निवासी- झूलापुल बस्ती लकडीपडाव थाना कोटद्वार

6. रोहित जोशी पुत्र हीरा बल्लभ जोशी, निवासी- मानपुर तिराहा, कोटद्वार

7. मुकेश चौहान पुत्र रघुवीर सिह, निवासी- सिताबपुर,कोटद्वार

8. वसीम पुत्र मुख्तयार, निवासी- टाल वाली गली कौडिया, कोटद्वार

9. अंशुल रावत पुत्र सुनील रावत, निवासी- ग्राम कोटी कमेडा,श्रीनगर

*विवरणः- 29 NDPS Act के तहत 02 नशा तस्करों पर कार्यवाही की गई।*

1. सुरेन्द्र सिंह पुत्र सैन सिंह, निवासी- ग्राम ग्वालकुण्ड़ी, सिमखेत बीरोखाल।

2. मुकेश सिंह रावत पुत्र नरेन्द्र सिंह रावत, निवासी- कुनाउ गंगाभोगपुर।

नशा तस्करी में लगातार सक्रिय रहने वालों का नेटवर्क तोड़ने में पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। ऐसे व्यक्ति जो लगातार नशा तस्करी में सक्रिय रहकर मादक पदार्थों की खरीद-फरोक्त कर रहे हैं व सुधरने का नाम नहीं ले रहे है उन्हें लगातार गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ साथ उनकी सम्पत्ति की जांच करवाकर जब्त करने की कार्यवाही भी की जा रही है।