8 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किए दो टप्पेबाज

पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किए दो टप्पेबाज

वादी रजत कौशिक,निवासी-सासनगर पंजाब ने थाना लक्ष्मणझूला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि वह अपने परिवार के साथ ऋषिकेश आये थे तथा सुबह के समय वो परिवार के साथ वानप्रस्थ आश्रम के पास गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे तथा वहीं घाट किनारे पर अपना मोबाइल फोन,गाड़ी की चाबी,पर्स व जरूरी सामान रखा हुआ था जिसको किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0-15/25, धारा- 303(2) BNS पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला श्री संतोष पैंथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा वानप्रस्थ आश्रम के आस-पास बने घाटों व घटनास्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें आसपास के लोगों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने व दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। साथ ही पूर्व में ऐसे घटनाओं में शामिल रहे अपराधियों के विषय में जानकारी जुटाई गई तथा तकनीकी सहायता व कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए सभी चेकिंग प्वाइट्स पर चोर व चोरी किये गये सामान बरामद करने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान उक्त अभियोग में संलिप्त दो शातिर चोर हरिशंकर चौधरी व दीपक कश्यप को चोरी के मोबाइल फोन सैमसंग S 23-अल्ट्रा ओर शतप्रतिशत चोरी के माल के साथ आश्रम रोड स्थित श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

See also  धराली आपदा के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही तेजी से काम, सचिव आर राजेश कुमार खुद कर रहे मॉनिटरिंग

*अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण*

पूछताछ करने पर अभियुक्त हरिशंकर चौधरी ने बताया कि वह अपने सहयोगी दीपक कश्यप के साथ मिलकर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देता है जिसमें हम लोग कई बार जेल जा चुके हैं। हम दोनों नशे के आदी हैं जिस कारण अपने खर्चों व नशे की पूर्ति के लिए हम टप्पेबाजी की ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की गई तो अभियुक्त हरिशंकर चौधरी उर्फ शंकर नेपाली थाना रायवाला का एक्टिव हिस्ट्रीशीटर है तथा इस पर अब तक अलग-अलग जनपदों के थाने पर कुल 13 अभियोग दर्ज हैं जिसमें चोरी, टप्पेबाजी, आर्म्स अधिनियम,एनडीपीएस एक्ट, गुंडा एक्ट तथा थाना लक्ष्मणझूला में भी वर्ष 2020 में गैंगस्टर एक्ट में पूर्व में जेल जा चुका है। अभियुक्त दीपक कश्यप के आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए जनपद अपराध अभिलेख ब्यूरो के साथ ही राज्य अभिलेख ब्यूरो से भी संपर्क स्थापित कर मदद ली जा रही है। साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से पांच अलग अलग मोबाइल फोन और 7500 रुपए भी बरामद हुए हैं जिस विषय में अभियुक्तों द्वारा बताया कि यह पांचों मोबाइल और नकदी भी उनके द्वारा हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में घाटों पर नहाने वाले पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों से टप्पेबाजी से चोरी किये गये हैं।

See also  सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन में लगे अफसरों से की मुलाकात

*नाम पता अभियुक्तगण*

1. हरिशंकर चौधरी (उम्र 48 वर्ष) उर्फ शंकर नेपाली पुत्र लालबहादुर चौधरी, मूल निवासी- बिटना रोड, पंजोर हरियाणा, हाल पता- बिरला फार्म हरिपुर,रायवाला, जिल- देहरादून

2. दीपक कश्यप (उम्र 22 वर्ष) पुत्र जगन्नाथ कश्यप, निवासी- प्रेमविहार चौक, हरिपुर रायवाला, जिला- देहरादून

*बरामद माल का विवरण*

1. 06 मोबाइल फोन व 7500/-रूपये नगद।

2. गाड़ी की चाबी,पर्स आदि।

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त हरिशंकर चौधरी*

1. एन.सी.आर- 27/01, धारा- 323/204 भादवि – थाना रायवाला

2. मु0अ0सं0-21/02, धारा- 25/4 आर्म्स एक्ट – थाना रायवाला

3. मु0अ0सं0-32/02, धारा- 324/323/504 भादवि – थाना रायवाला

4. मु0अ0सं0-64/02 धारा- 3(1) गुन्डा अधि0 – थाना रायवाला

See also  उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव 14 अगस्त को होंगे

5. मु0अ0सं0-09/03, धारा- 452/323/504/506 भादवि – थाना रायवाला

6. मु0अ0सं0-65/03, धारा- 326/323 भादवि – थाना रायवाला

7. मु0अ0सं0- 49/04, धारा-110 जी सीआरपीसी- थाना रायवाला

8. मु0अ0सं0- 32/05, धारा- 25 आर्म्स एक्ट- थाना ज्वालापुर हरिद्वार

9. मु0अ0सं0- 168/06, धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट- थाना कनखल हरिद्वार

10. मु0अ0सं0- 107/07, धारा- 2/3 गुन्डा एक्ट -थाना रायवाला

11. मु0अ0सं0- 43/17, धारा- 25/4 थाना- मुनि की रेती, टिहरी गढवाल ।

12. मु0अ0सं0- 27/20, धारा- 379/411 भादवि थाना- लक्ष्मणझूला

13. मु0अ0सं0- 30/20, धारा- 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना- लक्ष्मणझूला

*पुलिस टीम*

1. थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला उ0नि0 संतोष पैथवाल

2. उ0नि0 उत्तम रमोला

3. मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह

4. मुख्य आरक्षी मनोहरी

5. आरक्षी चंद्रपाल

6. आरक्षी रितेश जल पुलिस