पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके लिए हरदा ने नया अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। 15 अप्रैल को हरीश रावत इस अभियान के पहले चरण का आगाज़ करेंगे । हरीश रावत ने साफ किया है कि बीजेपी का झूठ बेनकाब करने के लिए वो राज्य के अलग अलग हिस्सों में जाएंगे। यात्रा का पहला चरण मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा से शुरू होगा।
पहले चरण में 15 से 19 अप्रैल तक पूर्व मुख्यमंत्री यात्रा पर रहेंगे। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा है “मेरा मन जिस तरीके से #गंगा किनारे वैभव पूर्ण अट्टालिकाएं बनाई जा रही हैं, जिस प्रकार से गंगा के किनारे जहां पर भी कोई जगह मिल जा रही है वहां प्रकृति का विकृति पूर्ण तरीके से दोहन कर मां गंगा के साथ, गंगा के सौहार्द स्नेह का अन्यायपूर्ण दोहन हो रहा है उससे बहुत क्षुब्ध है। मैंने पहले भी अपनी फेसबुक पोस्ट में इस दोहन के खिलाफ एक पूरा लेख लिखा था, मगर सत्ता तो गंगा का किनारा हो या कॉर्बेट पार्क का कोर एरिया हो, वहां पर्यावरणीय आवश्यकताओं को धत्ता बताकर नग्न रूप से धनाढ्यों को और धनाढ्य बनने के लिए प्रकृति का शोषण करने की अनुमति दे रहे हैं।
मैंने तय किया है इसके खिलाफ और #भाजपा के #झूठ का पर्दाफाश करने के लिए मैं पहले चरण में दिनांक-15 अप्रैल, 2025 को उत्तरकाशी में मुखवा #मां_गंगा के दर्शन कर वहां से यात्रा प्रारंभ करूंगा और 19 अप्रैल, 2025 को गंगा आरती के साथ ऋषिकेश में यात्रा का समापन करूंगा।”

More Stories
धामी कैबिनेट की बैठक, राष्ट्रपति और पीएम का जताया गया आभार
चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश
धान खरीद में सुस्ती को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने लगाया घोटाले का आरोप