12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

परवादून जिला कांग्रेस कमेटी का जल्द होगा पुनर्गठन

परवादून जिला कांग्रेस कमेटी का जल्द होगा पुनर्गठन

परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय,डोईवाला में जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में परवादून जिला कांग्रेस के अंतर्गत महानगर,नगर,ब्लॉक,मंडलम अध्यक्ष,जिला कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे । इस दौरान आगामी कार्यक्रम, संगठन विस्तार और संगठन में बदलाव पर चर्चा की गई । प्रत्येक महीने जिला कांग्रेस, नगर व ब्लॉक की मासिक बैठक का दिन तय किया गया ।

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा की जल्द ही परवादून जिला संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा । जिला कार्यकारिणी में निष्क्रिय पदाधिकारियों से ज़िम्मेदारी वापस लेकर नए व ऊर्जावान साथियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी । प्रत्येक महीने जिला,ब्लॉक व नगर कार्यकारिणी की प्रगति रिपोर्ट का विश्लेषण कर प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा जिसके पश्चात उनका आंकलन किया जाएगा।

See also  मध्य क्षेत्रीय बैठक के लिए एजेंडा तैयार कर रहा उत्तराखंड

उनियाल ने कहा की कांग्रेस संगठन द्वारा राष्ट्रीय व प्रदेश के मुद्दों के साथ क्षेत्रीय मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाने की जरूरत है । केंद्र और उत्तराखंड की सरकार जनता के हितों से खिलवाड़ कर रही है। क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता से डोईवाला की जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है । कांग्रेस द्वारा लच्छीवाला टोल के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जा रहा है । सरकार को न तो यहां होने वाले हादसों की चिंता है और न ही जनता के आर्थिक नुकसान से उसका कोई वास्ता है। डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफेर सेंटर बन के रह गया है । पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क,स्वास्थ व शिक्षा की स्थिति दयनीय है । निकाय चुनाव में वोट की धांधली के खिलाफ मेरा वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम जोरों से किया जा रहा है । वोटर लिस्ट पर प्रमुखता से कार्य किया जाएगा ।

See also  पीएम के सुझावों पर अमल को लेकर मुख्य सचिव की बैठक

संगठन द्वारा आगामी पंचायत चुनावों में जनता के बीच मे संघर्ष करने वाले उर्जावान साथियों को अधिकृत किया जाएगा । बैठक में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,जिला महासचिव गजेंद्र विक्रम शाही,जिला उपाध्यक्ष एस पी बहुगुणा,रेखा बहुगुणा,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,ऋषिकेश कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,रायवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल रमोला,मालदेवता ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष महादेव भट्ट,मंडल अध्यक्ष तेजपाल सिंह,देवराज सावन,साजिद अली,राजेन्द्र बिष्ट,मनोज भट्ट,जिला महासचिव राहुल सैनी,गौरव मल्होत्रा,संदीप थापा,अमित सैनी,महेश लोधी,आशिक़ अली,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी,रश्मि देवराड़ी,अफसाना अंसारी,सुनील बर्मन,पूर्व प्रधान उमेद बोरा,कांग्रेस एससी विभाग जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार,कांग्रेस जिला सचिव आदित्य जोहर,स्वतंत्र बिष्ट, युवराज पुन,साहिल अली,सोहैब अली,अनुज कन्नौजिया,शार्दूल नेगी,सूरज भट्ट,कमलेश शर्मा,कमल अरोड़ा, भगवान सिंह लोधी,मीना,सुशील सैनी,विमल किशोर तिवारी,वरुण गुप्ता,रविन्द्र राणा,अभिषेक शर्मा,किशन जोशी,मनीष,अमन,सौमेश उनियाल,शिवम,अशोक शर्मा, सन्नी कन्याल,शुभम काम्बोज आदि उपस्थित रहे ।